गर्मी में बिना एसी के ली तीन घंटे मीटिंग, सेक्रेटरी ने अधूरे निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी, कॉलेज में जल्द एसी लगाने व निर्माण कार्य 90 दिन में पूर्ण करने के दिए निर्देश
चूरू। राजस्थान सरकार के मेडिकल एजुकेशन सेक्रेटरी अम्बरीष कुमार शुक्रवार को चूरू पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। भीषण गर्मी के बावजूद उन्होंने बिना एसी के तीन घंटे तक कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ बैठक कर समस्याओं और समाधान पर चर्चा की। मीटिंग के दौरान सेक्रेटरी ने सवाल किया कि अब तक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में एसी क्यों नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में तत्काल बात की और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार को निर्देश दिए कि कॉलेज के कक्षा कक्षों, लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स मेस आदि में तत्काल एसी लगवाए जाएं। सेक्रेटरी अम्बरीष कुमार ने तीन साल से अधूरे पड़े फॉल सीलिंग, चिलर प्लांट, एसटीपी कंस्ट्रक्शन जैसे कार्यों को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की, जिसमें कंपनी ने 90 दिन में अधूरे कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया।
लापरवाही पर एईएन को सेक्रेट्री की फटकार, सस्पेंड करने की चेतावनी
मीटिंग के दौरान मेडिकल एजुकेशन सेक्रेट्री अम्बरीष कुमार ने राजमेस के एईएन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको किसी भी विषय की जानकारी नहीं है, तो फिर मीटिंग में शामिल होने का क्या औचित्य है? कम से कम बैठक में आने से पहले संबंधित फाइलों का अध्ययन तो कर लेते। सेक्रेट्री ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि इस तरह की लापरवाही जारी रही तो आपको सस्पेंड करवा दूंगा, और ज़रूरत पड़ी तो आपका मुख्यालय भी चूरू करवा दिया जाएगा।
धरती के भगवान हो, अपने वार्ड की ओनरशिप लो – राठौड़
बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप धरती के भगवान हो, आपको अपने वार्ड की ओनरशिप लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. एम.एम. पुकार अकेले प्रयास कर रहे हैं, मगर व्यवस्थाओं में सुधार तभी संभव है जब सभी डॉक्टर मिलकर जिम्मेदारी निभाएं। बिना नाम लिए उन्होंने कुछ डॉक्टरों को फटकार भी लगाई और कहा कि सरकारी अस्पताल के समय में प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन करना बंद करें। मरीजों को बिना कारण रैफर कर परेशान न करें।
बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया पौधरोपण
समीक्षा बैठक के पश्चात मेडिकल एजुकेशन सेक्रेटरी अम्बरीष कुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. महेश मोहन पुकार सहित मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स एवं अधिकारियों ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व हरित परिसर की दिशा में सामूहिक संकल्प भी लिया गया। बैठक में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, प्रिंसिपल डॉ. पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. गजेंद्र सक्सेना, डॉ. हनुमान जयपाल, डॉ. इकराम हुसैन और डॉ. प्रदीप शर्मा सहित कई डॉक्टर्स भी उपस्थित थे। सहित वरिष्ठ चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।