बिना कोचिंग पास की एनडीए परीक्षा, केरल के अजिमाला में हुई पासिंग आउट परेड
चूरू | खासोली गांव के प्रीत विनय दहिया ने पहले ही प्रयास में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा पास कर चूरू जिले का नाम रोशन किया है। प्रीत को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी पासिंग आउट परेड हाल ही में केरल स्थित भारतीय नौसेना अकादमी, अजिमाला में आयोजित की गई।उनकी इस सफलता पर गांव और जिले में गर्व का माहौल है। प्रीत की कहानी युवाओं को प्रेरणा देती है कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।महज 21 वर्षीय प्रीत विनय शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल से पढ़ाई की और बिना किसी कोचिंग के एनडीए जैसी कठिन परीक्षा को पास किया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्रीत ने अपनी बहन सिमरन दहिया, माता शकुंतला दहिया, पिता विनय दहिया और अपने गुरुजनों को दिया है।