तारानगर। एमएसजी हाईटेक गुरुकुल गर्ल्स स्कूल की छात्रा तनवी दाधीच रूस के मास्को में 1 जून से 7 जून तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। तनवी ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय वुशू टीम में स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कोच चिंकित शर्मा ने बताया कि तनवी ने कठिन परिश्रम और अनुशासित प्रशिक्षण से यह मुकाम हासिल किया है। वुशू संघ के पदाधिकारियों ने तनवी को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना करते समय पदक जीतकर लौटने की शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तनवी के चयन से स्कूल सहित पूरे तारानगर क्षेत्र में खुशी की लहर है।