पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना
सालासर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा – अर्चना की और देश – प्रदेश में खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर धर्मवीर पुजारी, यशोदा नंदन पुजारी, जीतमल पुजारी, मनीष पुजारी, नागरमल पुजारी, धर्मचंद, किशन, गौरीशंकर आदि ने विधानसभा अध्यक्ष को पूजा अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र एवं दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया।इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीओ दरजाराम, नायब तहसीलदार अमरसिंह, हरिराम रणवां सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।