ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर चूरू में निकाली गई सिंदूर यात्रा

0
299

सैकड़ों महिलाओं ने लगाए भारत माता की जय के नारे, वीरगति स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

चूरू। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर चूरू में आज एक भव्य सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से शुरू होकर वीरगति स्मारक तक पहुंची, जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया और “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना ज़िंदाबाद” जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित और साहसी सेना है। जिस प्रकार से हमारी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर माताओं-बहनों के सिंदूर की रक्षा की, वह सराहनीय है।मुख्य वक्ता शिखा वेद ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत जैसे महान देश में जन्म लिया है और हमारी सेना हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। हम सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।ओम सारस्वत ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना ने न केवल राष्ट्र की रक्षा की है, बल्कि मानवता के उच्च आदर्श भी स्थापित किए हैं।इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शिखा वेद, भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत, तिरंगा यात्रा जिला संयोजक भास्कर शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रभा धनधावत, सिंदूर यात्रा संयोजक भारती मुद्गल, नेता प्रतिपक्ष विमिला गढ़वाल, रतन नगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर सहित अनेक महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।इस अवसर पर योगिता प्रजापत, संतोष परिहार, संजना माहिच, रचना कोठारी, सुनीता प्रजापत, शोभा चौधरी, इंदिरा सैनी, मोनिका शर्मा, लक्ष्मी सैनी, इंदिरा कंवर, प्रकाश कंवर, सुनीता शर्मा, गायत्री देवी, संतोष देवी, गुंजन, सीमा, धनलक्ष्मी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

चूरू की सभा में टीकाराम जूली का तूफानी भाषण | सरकार पर जोरदार निशाना

सांसद राहुल कस्वां ने फसल बीमा, वायदा खिलाफी और काका पर खोला मोर्चा | चौंकाने वाला बयान

चूरू की संविधान बचाओ रैली में गरजे नरेन्द्र बुडानियां | देखें पूरा भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here