हाथ ठेला एवं रिक्शा यूनियन ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
चूरू। सालासर में अवैध अतिक्रमण हटाने और हाथ ठेला व रेडी संचालकों के लिए उचित व्यवस्था की मांग को लेकर हाथ ठेला व रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को चूरू जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यूनियन की ओर से जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा गया।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सालासर में नॉन वेंडिंग जोन घोषित कर केवल गरीब और मेहनतकश मजदूरों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़े व्यवसायियों और पूंजीपतियों के अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है। यूनियन ने मांग की कि ठेले और रेडियों को उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका रोज़गार प्रभावित न हो।ज्ञापन सौंपने के बाद यूनियन प्रतिनिधियों की जिला कलेक्टर से वार्ता हुई, जिसमें यह सहमति बनी कि अगले दो दिनों में सालासर बस स्टैंड परिसर में चिन्हित स्थलों पर रेडियों और ठेलों को स्थापित करने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, नॉन वेंडिंग जोन में बचा हुआ अन्य अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।यूनियन ने साफ किया कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा।प्रदर्शन के दौरान यूनियन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन पर कामरेड रामनारायण रूलानियां, दीनदयाल गुलेरियां, ओमप्रकाश डूडी, बनवारी लाल प्रजापत, कमल, पवन कुमार, इन्द्रचंद, महेश, संजू कुशवाहा, नितिन कुमार, शिव सिंह, बन्ने सिंह, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, विक्रम, श्रवण कुमार, गौरीशंकर, धर्मेन्द्र, संदीप प्रजापत, शेरा राम, परमेश्वर सहित कई सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। धरने में बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, ठेला संचालक, मजदूर वर्ग के लोग उपस्थित रहे।