गोपालपुरा पंचायत भवन में बर्तन बैंक का उद्घाटन

0
142

प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में अनूठा कदम, पारंपरिक बर्तनों के उपयोग को दिया बढ़ावा

सुजानगढ़।निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा में सोमवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप बर्तन बैंक का शुभारंभ पंचायत भवन में किया गया। इसका उद्घाटन विकास अधिकारी रवि कुमार एवं सरपंच सविता राठी ने संयुक्त रूप से किया। इस पहल का उद्देश्य डिस्पोजेबल प्लास्टिक आइटम के दुष्प्रभावों को कम करना और पर्यावरण-संरक्षण को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि बर्तन बैंक एक अनूठा और आवश्यक प्रयोग है। यह आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए उठाया गया एक मजबूत कदम है। उन्होंने आमजन से प्लास्टिक के बजाय पुन: उपयोगी बर्तनों को अपनाने की अपील की।सरपंच सविता राठी ने कहा कि हमारी परंपराओं में धातु और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग होता था, जो न केवल स्वास्थ्यवर्धक होते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं। हमें फिर से इन्हीं परंपराओं को अपनाने की आवश्यकता है।उपसरपंच गणपत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्तन बैंक संचालन हेतु पंचायत का ‘श्री गणेश समूह’ के साथ अनुबंध (एग्रीमेंट) हुआ है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।उद्घाटन समारोह के दौरान श्री गणेश समूह की महिलाओं चिंकू, राजू, परमू, कृष्णा, कमला आदि ने सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का संचार हुआ।इस अवसर पर ईसर सिंह, दीपचंद गिलड़ा, प्रहलाद दर्जी, ओमप्रकाश प्रजापत, हनुमान, हरि कवि, भींवाराम प्रजापत, मुरारी आचार्य, बाबूलाल, नेमाराम प्रजापत, बजरंग, रमेश मेघवाल, तिलोकाराम सहित अनेक ग्रामीण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here