पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया उद्घाटन, इलेक्ट्रिक स्कूटी की विशेषताओं पर जोर
चूरू। राजश्री मोटर्स का शुभारंभ आज चूरू में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापार में गुणवत्ता और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया, कहां कि “व्यापारी को अपनी साख बनाने के लिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री देनी चाहिए, जिससे बाजार में उनका विश्वास और प्रतिष्ठा बढ़े।इस मौके पर विधायक हरलाल सारण, पराक्रम सिंह राठौड़, शक्ति सिंह राठौड़, प्रो. सपना राठौड़, एडवोकेट योगेश शर्मा, मनीष शर्मा, युवराज सिंह, डॉक्टर ओमप्रकाश चोयल, डॉ. सादुल सिंह राठौड़ और शाकिर लुहार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।शक्ति सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर बताया कि राजश्री मोटर्स में उचित दर पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध है, जो मजबूती के साथ ज्यादा माइलेज देती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना एक बेहतर और किफायती विकल्प बन चुका है।