चूरू।दीपक सैनी जिला कोष कार्यालय के अतिरिक्त जिला कोषाधिकारी रामस्वरूप शर्मा का राजकीय सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर बुधवार को कार्यालय परिसर में भव्य अभिनंदन किया गया। कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल ने बताया कि शर्मा ने राजकीय सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक उल्लेखनीय कार्य किये हैं। इस अवसर पर शर्मा का मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम लाटा नाइजीरिया ने गोल्डन सिल्वर मोमेंटो व साहित्य प्रदान कर शर्मा का सम्मान किया। पूर्व मुख्य लेखाधिकारी भागीरथ शर्मा ने शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की। बृजमोहन सुरोलिया ने शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी पवन कुमार, लेखाधिकारी विमल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल जांगिड़ ने किया।