चेन स्नेचिंग और चोरी की आशंका, कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा गिरोह, एसडीएम के समक्ष किया पेश
चूरू। रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बोलेरो में संदिग्ध हालत में घूम रहे सात महिलाओं सहित 10 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।कोतवाली थाने के सीआई सुखराम चोटिया ने जानकारी दी कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में सवार कुछ संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं, जो चेन स्नेचिंग और चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर पुलिस ने एक सफेद बोलेरो को देखा, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने सूझबूझ से वाहन को रुकवाया और जांच की तो उसमें तीन पुरुषों सहित सात महिलाएं सवार मिलीं। पूछताछ में वे यहां आने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाए और लगातार बयान बदलते रहे। इस दौरान वे आक्रोशित भी हो उठे।स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि यह वाहन काफी देर से स्टेशन के आसपास घूम रहा था और सवारों की गतिविधियाँ संदिग्ध लग रही थीं। पुलिस को आशंका हुई कि यह गिरोह किसी अपराधिक वारदात की योजना बना रहा था, जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान झुंझुनू जिले के बोलिया की ढाणी निवासी सतीश कुमार बावरी, जलेय सिंह बावरी, ममता बावरी, माया, कृष्णा, सुमन, सुनीता, मंजू, मीमा और सीकर जिले के देवीपुर निवासी जय सिंह बावरी के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।