जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
594

परिवार नियोजन का संदेश
परिवार कल्याण के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ शुरु, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ नारे से गूंजेंगे गांव-ढाणियां

चूरू। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को चूरू तहसीलदार ओमप्रकाश जैन व बीसीएमओ डाँ.अहसान गौरी ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से प्रचार रथ को रवाना किया। प्रचार रथ के माध्यम से प्रमुख स्थानों पर परिवार नियोजन के बारे मे बताया गया। इस दौरान एनसीडी के जिला समन्वयक प्रेम शंकर शर्मा, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, गिरदावर विनोद शर्मा, मुकारब खान सहित कई लोग मौजूद थे। बीसीएमओ डाँ. गौरी ने बताया कि आधुनिक गर्भ निरोधक साधनों व परिवार नियोजन सेवाओं की सूचना, परामर्श एवं सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान पर जोर दिया गया है। विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधयां प्रारंभ की गई है। 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलेगा। उन्होंने बताया कि योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी देने के लिए जिलेभर में मोबिलाइजेशन पखवाड़ा शुरु किया गया था।जिलें के गांव-ढाणियों में स्वास्थ्य जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े कै दौरान कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अपने क्षेत्र में जन-जागृति पैदा करेंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए आवश्यक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा इंजेक्शन, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारें में संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करेगी। पखवाडे के तहत परामर्श सेवाओं के साथ ही आमजन को जागरूक किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here