5 फ्लाइट से 905 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

0
708

जयपुर। विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को दो वंदे भारत मिशन व तीन चार्टर फ्लाइट से करीब 905 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्टपर उतरे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अब पहले की तुलना में अधिक फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट लाने के निर्णय का ही परिणाम है कि सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइटों से प्रवासियों राजस्थानियों को जयपुर लाया गया।
एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को वंदे भारत मिशन के तहत 2 फ्लाइटें जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी इनमें एक फ्लाइट किर्गिस्तान से व दूसरी फ्लाइट सउदी अरब से आई है। इसके साथ ही 3 चार्टर विमान कुवैत, सउदी अरब, दमम से प्रवासी राजस्थानियाें को लेकर जयपुर उतरे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित एयर सेल और एयरपोर्ट प्रशासन के समन्वय का ही परिणाम है कि जयपुर मंप उतरी सभी पांच फ्लाइटों से 905 प्रवासी राजस्थानियों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से उपलब्ध कराई गई है।
एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेक अप तक की सेवाएं दे रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जेडीए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। अन्य जिलों के प्रवासियों को बसों द्वारा क्वांरटाइन के लिए संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है।निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिक फ्लाइटों को उतारने और अधिक से अधिक राजस्थानी प्रवासियाें को स्वदेश लाने की व्यवस्थाएं चाकचोबंद की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here