पौधरोपण ही नहीं संरक्षण भी जरूरी- पायल सैनी

0
612

चूरू। बढते प्रदुषण के कारण पर्यावरण को लगातार हो रही क्षति और प्रदुषण से मानव जीवन पर पडने वाले दुषप्रभाव से बचने का एक ही तरीका है की आज हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि आज विष्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने घरों में खाली पडे स्थान पर न केवल पौधरोपण करे बल्कि उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ले तभी हम पर्यावरण को शुद्ध कर पायेंगे और आने वाली पीढि शुद्ध हवा मंे अपना जीवनयापन कर सकेगी। सभापति पायल सैनी शुक्रवार की शाम विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपरिषद के उद्यान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होने कहा कि हालांकि लोकडाउन के कारण सभी जगह प्रदुषण में कमी आई है और लोगो का जीवन स्थल भी सुधरा है लेकिन आवष्यकता इस बात की है कि लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पडेगा। नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने कहा कि पृथ्वी का बढता तापमान और प्रदुषण इंसानो के साथ-साथ सभी जीव जन्तुओं के लिये भी खतरा बनता जा रहा है जिसकी वजह से जीव जन्तु विलुप्त होने के कगार पर है साथ ही प्रदुषण के चलते लोगो में भी सांस को लेकर कई तरह की गंभीर बिमारियां होने का खतरा भी बना रहता है। इस अवसर पर परिसर उद्यान मंे विभिन्न तरह के पौधे लगाये गये जिनके संरक्षण कि जिम्मेदारी उपस्थित पार्षदो, अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली। इस अवसर पर नगरपरिषद पीआरओ किषन उपाध्याय, पार्षद युसुफ खां, शाहरूक खान, तौफिक खान, तारिक नागौरी, रोमिल वर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here