साईकिल राशि कों कोरोना में सहयोग के लिए दिया

0
1145

चूरू । लाॅकडाउन के बाद से ही कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिए शासन और प्रशासन का जिस तरह से भामाशाह, स्वयं सेवी संस्थाऐं एवं आमजन अपने-अपने हिसाब से तन मन और धन से जिस तरह से कोरोना प्रभावितों के सहयोग के लिए आगे आ रहा है, चूरू में कुछ नौनिहाल भी कुछ इस तरह से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी एक-एक पाई जुटाकर एकत्रित की गई गुलक राशि को भी कोरोना प्रभावित जरूरतमंदो की मदद करने में सहयोग करने से पीछे नही हट रहे है। चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की अपील पर अब तक कई स्कूली नन्हे मुनो ने जहां अपनी गुलक राशि सभापति के माध्यम से कोरोना प्रभावित पीडितों की सहायता में दे चुके है उसी श्रृंखला में आज शुक्रवार को वार्ड नं. 59 की तीन बच्चियों एंजल उम्र 4 वर्ष, वैदिका उम्र 6 वर्ष एवं दिव्या उम्र 8 वर्ष ने अपने पिता अनिल बालाण के मार्फत यह राशि नगरपरिषद में सभापति पायल सैनी को भेंट कर सभापति द्वारा किये जा रहे जरूरतमंदो की सेवा के नवाचारो में लगाये जाने का आग्रह किया। नन्ही बच्चियों की इस सेवा भावना पर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बालाण परिवार का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here