फिल्मस्थान की ओर से दिए जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार

0
1764

नई दिल्ली। साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों के लिए काम कर रही फिल्मस्थान संस्था की ओर से पत्रकारिता क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्था की ओर से 1 मार्च से 30 जून 2020 तक इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
फिल्मस्थान के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए 31 हजार रुपए की नगद राशि का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार पिछले एक साल के काम को लेकर 21 हजार रुपए की राशि का ज्ञान पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा नवज्ञान पत्रकारिता पुरस्कार (1 जनवरी 2020 को 30 वर्ष तक के युवा को), फोटो जर्नलिस्ट पुरस्कार, वीडियो जर्नलिस्ट पुरस्कार, जनसंपर्क पुरस्कार, मोजो पुरस्कार (मोबाइल पत्रकारिता), उत्कृष्ट समाचार पत्र कला ( कार्टून, व्यंग्य-चित्र, कला पत्रकारिता रचनात्मकता सम्बंधित चित्र), उत्कृष्ट रिपोर्टिंग (कृषि, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, शिक्षा, फिल्म श्रेणी में अलग-अलग) पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन सबमें सभी को अलग-अलग 5100 रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। लाइफ टाइम अचीवमेंट के अलावा सभी पुरस्कार 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2020 की अवधि के दौरान प्रिंट/ टीवी/वेब अधिकृत माध्यमों में प्रकाशित एवं प्रसारित रिपोटिर्ंग के मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। जनसंपर्क पुरस्कार विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में काम कर रहे जनसंपर्क अधिकारियों को दिया जाएगा। पुरस्कारों के लिए इच्छुक आवेदक स्वयं आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी आम नागरिक किसी अन्य व्यक्ति के लिए अनुशंषा कर सकता है। पुरस्कार के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि तक समस्त दस्तावेजों (स्व-प्रमाणित) सहित आवेदन की हार्ड कॉपी “ज्ञान पत्रकारिता पुरस्कार 2020, पोस्ट बैग नम्बर 26, चूरू (राजस्थान )- पिनकोड -331001” या ईमेल के जरिए submission@gyanawards.filmsthan.com पर भेजी जा सकती है। पुरस्कार एवं आवेदन पत्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.gyanawards.filmsthan.com पर विजिट किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here