अपनी मांगों को लेकर बैंककर्मी हडताल पर

0
760

चूरू। अपनी विभिन्न मागों को लेकर यूनाइटेड फॉर्म आफ बैंक यूनीयन्स के आह्वान पर देशभर के करीब 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी शुक्रवार को हडताल पर रहे।हडताल पर रहे बैंक कार्मिकों ने धर्म स्तूप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।इसके उपरांत बैंक कर्मियों ने धर्मस्तूप से जिला कलक्टर कार्यालय तक रैली निकाली तथा प्रधानमंत्री ने नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।
यूएफबीयू के क्षेत्रिय संयोजक जयंत परिहार ने बताया कि भारतीय बैंक संघ की यूनाइटेड फॉर्म के पदाधिकारियों के साथ 30 जनवरी को ​हुई वार्ता विफल होने के चलते यूनाइटेड फॉर्म ने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक पूर्व निर्धारित दो दिवसीय हडताल को यथावत रखने का फैसला किया। उन्हाने बताया कि चूरू जिले की 300 शाखाओं में कार्यरत महाप्रबंधक से लेकर सफाईकर्मी तक सभी अधिकारी व कर्मचारी पहले दिन हडताल में शामिल हुए है।जिससे करीब 100 करोड़ रूपये का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है।
उन्हाने बताया कि मांगे पूरी ना होने की स्थिति में आज ये दो दिवसीय सांकेतिक हडताल बैंककर्मियों द्वारा की जा रही है, इसके बाद 11 से 13 मार्च त्रिदिवसीय हडताल कर सरकार को चेताया जाएगा, अगर फिर भी बैंक संगठनों की मांगो पर सरकार ध्यान नही देती है तो आगामी 1 अप्रैल 2020 से देशभर के बैंककर्मी अनिश्चितकाली हडताल पर जाने को बाध्य हो जाएगें।
एआईबीओसी के क्षेत्रिय संयोजक श्याम सुंदर सैनी व एनसीबीई के क्षेत्रिय संयोजक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नवम्बर 2017 से लंबित वेतन समझौता, पेंशन अपडेशन पांच दिवसीय बैंक सप्ताह, फैमेली पेंशन में सुधार, न्यू पेंशन स्कीम को पुरानी पेंशन स्कीम में लागु कररे और अन्य न्याय संगत मुद्दों के लिए देशभर में बैंक कार्मिक हडताल पर है।
इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा, विक्रम मीणा, नरपत राठौड, राजकुमार सैनी, मुकेश परिहार, सुनील कुमार जैन, रामकुमार कस्वां, महेश सिंह राठौड, निखिल वर्मा, रामलाल मीणा, मुकेश शर्मा, सेवानिवृत बैंक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार मिश्रा, सचिव श्योलाराम, पंकज भार्गव, अशोक कुमार, रणजीत कस्वां, मदनलाल सैनी, राहुल सैनी, अक्षय चौधरी, सुभाष सैनी, हीरालाल सैनी, संदीप सहारण, विकाश निर्वाण, विपिन गहलोत, आर.के. खान, प्रदीप शर्मा, हेमंत चाहर, पवन कुमार, बबलू, गिरिजा शंकर सैनी, महेन्द्र, कल्याा सिंह राहपुरोहित, शंभूदयाल शर्मा सहित बडी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here