प्रभारी मंत्री ने किया नगर परिषद का निरीक्षण

0
1298

चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क तथा तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री तथा डॉ सुभाष गर्ग ने मंगलवार को अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने नव-निर्वाचित सभापति पायल सैनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया तथा नवनिर्वाचित उप सभापति, पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह से मिलजुलकर विकास के कार्य करें कि नगर परिषद का यह कार्यकाल चूरू शहर के लोगों के लिए ऎतिहासिक साबित हो। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे सभापति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और चूरू को एक बेहतर व्यवस्था दें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्याओं से निजात, सफाई, सड़क आदि के मामले में लोगों को राहत देकर एक बेहतर संदेश दें।
सभापति पायल सैनी ने शहर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगी तथा उनकी कोशिश रहेगी कि आमजन से नगर परिषद का एक बेहतर संवाद हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से क्रियान्वित होने वाली राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक, राजगढ़ विधायक डॉ कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, आयुक्त अभिलाषा सिंह, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, रमजान खां, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, नरेंद्र सैनी, पार्षद सरोज सैनी, अंजनी शर्मा, विजय सारस्वत, युसुफ खां, सीताराम खटीक, हर्ष लाम्बा,नारायण बालाण सहित पार्षद, अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here