रक्त परिवहन वाहन का उद्घाटन

0
1232

चूरू । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने राजकीय डी.बी. अस्पताल, चूरू के ब्लड बैक में रक्त परिवहन वाहन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ब्लड बैक चूरू में कार्यरत लेब टेक्निशियन शहनवाज ने रक्त दान किया। उदघाटन कार्यक्रम में राजगढ विधायक कृष्णा पुनिया, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, जिला कलक्टर संदेश नायक, डॉ एफ.एच गौरी डॉ रवि अग्रवाल, डॉ सुनील जान्दू ,(डीआरसीएचओ) डॉ सुभाष धायल, डॉ अविकल्प शर्मा, आशीष बेनीवाल, लेब टैक्निशियन महबुब, सुभाष, तनवीर उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में रक्त संग्रहण हेतु 14 वाहन आवंटित किये गये हैं, जिसमें चूरू जिले को वाहन आवंटित किया गया है। इस वाहन द्वारा जिले में कहीं भी रक्त कैम्प से रक्त संग्रहण किया जा सकता है। इसमें दो रक्त डोनर काउच है, वाहन पूरा वातावरण कूलित है, वाहन में 200 यूनिट रक्त संग्रहण हेतु डी-फ्रिज है। चूरू जिले के रक्त दाता दूरदराज ग्रामीण ईलाकों में रक्त दान कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here