12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से एक दस्तावेज आवश्यक

0
1085

चूरू। नगरपालिका आम चुनाव, 2019 के तहत जिले की चूरू नगर परिषद एवं राजगढ नगरपालिका में 16 नवम्बर, 2019 (शनिवार) को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने कहा है कि मतदाता को मतदान के दौरान अपनी पहचान स्थापित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

वैकल्पिक दस्तावेज
आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों एवं विधायकों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, केन्द्र व राज्य सरकार, राज्य पब्लिक लि.कम्पनी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपकर्म द्वारा अपने कार्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड (25 अक्टूबर, 2019 से पूर्व जारी) फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज (भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/ पेंशन अदायगी आदेश/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र/ वृद्धावस्था पेंशन आदेश/ विधवा पेंशन आदेश (25 अक्टूबर, 2019 से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटो युक्त छात्र पहचान पत्र (25 अक्टूबर, 2019 से पूर्व जारी), सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (25 अक्टूबर, 2019 से पूर्व जारी) एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/ सहकारी बैंक/ डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पास बुक (25 अक्टूबर, 2019 से पूर्व जारी)।
सूखा दिवस
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने एक आदेश जारी 16 नवम्बर 2019 को होने वाले मतदान के तहत चूरू नगरपरिषद एवं राजगढ नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घ्ांटो अर्थात् 14 नवम्बर को सायं 5 बजे से 16 नवम्बर को सायं 5 बजे तक एवं मतगणना दिवस (19 नवम्बर, 2019) को मतगणना समाप्ति तक ‘‘सूखा दिवस‘‘ घोषित किया है।

मतदान दिवस का सार्वजनिक अवकाश
जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर चूरू नगर परिषद एवं राजगढ नगरपालिका के सम्पूर्ण क्षेत्र में मतदान दिवस (16 नवम्बर, 2019) का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेशानुसार पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र/ क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
कामगारों का संवैतनिक अवकाश
नगरपालिका आम चुनाव, 2019 के तहत चूरू नगर परिषद एवं राजगढ नगरपालिका क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाता, जो निजी, औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थानों में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस (16 नवम्बर, 2019) का संवैतनिक अवकाश होगा।
श्रम कल्याण अधकारी अरूणा शर्मा ने नियोजकों से अपील की है कि वे मतदान दिवस को कामगारों का संवैतनिक अवकाश रखें अन्यथा 500 रुपये तक दण्डनीय जुर्माना होगा।

मतदान बूथ
नगरपालिका आम चुनाव, 2019 हेतु चूरू नगर परिषद क्षेत्र में कुल 91 मतदान बूथ तथा राजगढ नगरपालिका क्षेत्र में कुल 40 मतदान बूथ स्थापित किये गये है।
उम्मीदवार
चूरू नगर परिषद आम चुनाव, 2019 हेतु कुल 59 वार्डों के लिए कुल 183 उम्मीदवार एवं राजगढ नगरपालिका आम चुनाव, 2019 हेतु कुल 40 वार्डों के लिए कुल 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here