स्थैतिक निगरानी एवं उडनदस्ता निगरानी दल को दिया प्रशिक्षण

0
1107

पाली। लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित स्थैतिक निगरानी दल एवं उडनदस्ता दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक डाॅ. दिव्या के.जे. ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 दक्षता एवं कुशलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग दल में 42 मजिस्ट्रेट स्थैतिक निगरानी दल के रूप में नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि यह दल मतदान समाप्ति तक अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नकद, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए हो, आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामले, धमकी, डराने वाले कार्य, असामाजिक तत्व के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब, हथियार, नकद, उपहार वितरण सभी शिकायतों पर तुरंत आरपीएक्ट के तहत आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना एवं वीडियोग्राफी करवाना आदि की पालना कर कठोरता से सुनिश्चित करे।
व्यय पर्यवेक्षक हिमानी धमीजा ने बताया कि ने उपस्थित 42 स्थैतिक निगरानी दल एवं 42 उडनदस्ता दल को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 में उडनदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जाने वाले कार्योें, भूमिका के बारे में बताते हुए निर्देश दिए कि उडनदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र को समय पर भिजवाने हेतु निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द जैन ने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल के साथ सहायक उप निरीक्षक, सशस्त्र पुलिस कार्मिक की नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा शीघ्र ही की जाएगी। उडनदस्तें सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 दल रहेंगे जिनमें 3-3 दल तीन पारीयों में 24ग्7 कार्यशील रहेगें। अवशेष एक दल मुख्यालय पर आरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारी कार्मिक सहायक उप निरीक्षक, सशस्त्र पुलिस कार्मिक आवश्यक रूप से संबंधित विधानसभान निर्वाचन क्षेत्र के एआरओ/उपखण्ड अधिकारी को उपस्थिति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here