पौधे लगाकर ली देखरेख की शपथ

0
703

हनुमानगढ़ । (हिमांशु मिढ़ा) रेयान कॉलेज एंव वृक्ष मित्र क्लब हनुमानगढ़ ने संयुक्त रूप से शुरू किया पौधरोपण अभियान।इस अवसर पर माननीय जि़ला कलेक्टर महोदय एंव लायंस क्लब भटनेर के सदस्यों ने कॉलेज परिसर में पौधे लगा के की अभियान की शुरुआत। इस अवसर पर रेयान कॉलज के डायरेक्टर करनवीर चौधरी ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान शुरू किया है जिसमे आज 51 पौधे लगा के उनकी संभाल का जि़म्मा लिया है। कॉलज प्रचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित ने कहा कि आज का युवा पर्यावरण से दूर हो रहा है लेकिन वृक्ष मित्र क्लब एंव रेयान कॉलेज के युवाओ का पर्यावरण में बहुत सहयोग है।वृक्ष मित्र क्लब के सरंक्षक एंव पर्यावरण प्रेमी नरेश मेहन ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण के मुताबिक हरियाली बहुत कम है और हमे ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए और बताया कि जिला कलेक्टर मोहदय ने कॉलेज के सभी बच्चों के साथ हर ख़ुशी में पौधरोपण करने का संकल्प लिया।क्लब अध्यक्ष दयूद मेहन ने बताया कि हमारा क्लब पिछले 4 वर्षों से मॉनसून सत्र से पहले अधिक से अधिक पौधरोपण करता है और इनकी संभाल का जि़म्मा लेता है ओर इस अभियान में हमने रेयान कॉलेज के साथ 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया है जिससे हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे ।इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय दिनेश चंद जैन , पीराओ सुरेश बिश्नोई , रेयान कॉलेज के डायरेक्टर करनवीर चौधरी प्रचार्य संतोष राजपुरोहित , उप प्रचार्य अनिल शर्मा , वीरेंदर वर्मा , आनन्द पुनिया , सुमिन यादव , एंव लायंस क्लब के अध्यक्ष दिवेश नागपाल ,संरक्षक दिनेश गुप्ता , डॉ नरेंद्र सभरवाल , पर्यावरण प्रेमी नरेश मेहन , वृक्ष मित्र क्लब के अध्यक्ष दयुद मेहन , उपाध्यक्ष सचिन तिवारी ,कुणाल गौड़, अर्पित एरी , मनप्रीत सिंह , हिमांशु सुखीजा , रोहित गिल्होत्रा ,हर्षित ग्रोवर रेयान कॉलेज से अमनप्रीत सरां ,फ़ीरोज़ राठौड़ संदीप सिंह , मनदीप सिंह , हिमांशी अग्रवाल , नवीनता राजपुरोहित , नेंन्सी गर्ग , तमन्ना राठौड़ ,सुरभि अरोड़ा , नित्य आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here