आढ़त की दर बढाने की मांग

0
656

हनुमानगढ़। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन ने रविवार को अध्यक्ष सुभाष सिंघल, सचिव रमन सर्राफ के नेतृत्व में जिला कलक्टर को कृषि ऊपज मंडी समिति के अनुज्ञप्ति क वर्ग दलाल से पंजाब – हरियाणा राज्यों में सरकारी खरीद के अनुसार ही खरीद किये जाने एवं आढ़त की दर दो प्रतिशत से ढाई प्रतिशत किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन मंडी में कृषि ऊपज मंडी समिति एवं बिक्री कर विभाग से प्राधिकृत पत्र लेकर कार्य करने वाले कच्चे आढतियो यानी क वर्ग दलाल को 25 वर्षो से लगातार जिंसो की नीलामी पर मात्र दो प्रतिशत आढत भुगतान किये जाने की परम्परा चल रही है जबकि इस समय के दौरान हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है, मुनीम खर्चा, दुकान किराया इत्यादि में भी इजाफा हुआ है परन्तु क वर्ग दलाल को पुरानी परम्परा के अनुसार ही मात्र दो प्रतिशत आढ़त का भुगतान किया जा रहा है जो अब नाकाफी है ढ्ढ पंजाब-हरियाणा में गत कई वर्षो से आढ़त भुगतान ढाई प्रतिशत की दर से किया जा रहा है जिसे राजस्थान राज्य में भी लागु किया जाने पर क वर्ग दलाल को महंगाई में राहत प्रदान हो सकेगी । इसी प्रकार मंडी में जिंसो की सरकारी खरीद पर अभी तक आढत का भुगतान क वर्ग दलाल को होता रहा है लेकिन अब सरसों, चना, मूग, मूंगफली की सरकारी खरीद पर आढ़त का भुगतान कच्चा व्यापारी को नही किया जाकर उनके साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया गया है। आढ़त के प्राप्त होने से क वर्ग दलाल के परिवार का जीवन यापन निर्भर करता है जिसके समुचित मात्रा में नही मिलने पर क वर्ग दलाल का परिवार पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और वह आर्थिक तंगी का शिकार हो जायेगा। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएन ने मांग की है कि आढ़त राशी जिंसो की बोली पर दो प्रतिशत से बढ़ा कर 2.50 प्रतिशत किये जाने एवं जिंसो की सरकारी खरीद पर जिन जिंसो पर आढत नही दी जा रही उन पर भी आढ़त का भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित किया जावे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here