रिक्त पदों को भरने के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
475

चूरू। राजस्थान उर्दू शिक्षक एंव लेक्चरर्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. शमशाद अली ने पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ व राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान को ज्ञापन देकर कॉलेज शिक्षा में उर्दू के समस्त रिक्त पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर भिजवाने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष अली ने कहा कि वर्तमान में राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के लगभग 13 पद रिक्त चल रहे हैं। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने 6 अप्रैल 2018 को महज 5 पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग अजमेर को अभ्यर्थना भेजी है। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर सभी रिक्त पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग भिजवाने की पुरजोर मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हाजी यूसुफ खान चौहान, हाजी शमशाद काजी, जाकिर खान, शकील दुर्रानी, आबिद मंसूर, मुंशी खान, रमजान खान जोईया, असगर खान मोहम्मद अजीज खींची, सैय्यद सिकन्दर, मोहम्मद तौफीक, अब्बास खान, शौकत खान, याकूब मोयल, जब्बार अल्फखानी आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here