भाजपा सरकार आमजन के हित के बजाय तानाशाही की ओर बढ रही है- सक्सैना

0
630

चूरू। जिला कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक रविवार को मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश सक्सेना की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में जिलेभर से आये सैकडो शिक्षको ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रांतीय संरक्षक प्रो.रामसिंह पूनियां ने देश के वर्तमान हालातो पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हित के बजाय तानाशाही की ओर बढ रही है, सरकार देश की स्वाधीनता के आंदोलन में भाग लेने वाले महान सैनानियों के योगदान को भूलाकर शिक्षा का भगवाकरण कर रही है सरकार पुंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, जिसके कारण लगातार मंहगाई बढती जा रही है नोटबंदी, जीएसटी से देष अर्थव्यवस्था लडखडा गई है, भाजपा सरकार में होने के बावजूद देष का सामाजिक सदभाव बिगाड रही है इसके अलावा विरोध को कुचलने का घ्रणित प्रयास कर रही है इसको सहन किया गया तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पारीक, शिक्षक नेता मोहम्मद ईदरिश खत्री, हुकमीचंद पडिहार, उमरदीन सैयद, विजय देनवाल, हरिसिंह धुआ, सोहनलाल सारण, हुसैन गौरी, गफुर खां, राधेश्याम सैनी, अब्दुल सत्तार अंसारी, श्योलाराम खांसोली, लिछमणराम सातडा, सांवरमल सैनी, सलामुदिन, नथमल बाकोलिया, श्रवण कुमार एडवोकेट, लालमोहम्मद, दुर्गाराम प्रजापत, रामलाल नाई, लछमणराम न्योल, भीखाराम सोनी, षमषाद अली, दिनमोहम्मद, बाबू खां, सुनील दईया, अनीश खां एडवोकेट एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मो. असलम खोकर आदि वक्ताओं ने कहा कि समाज व देश की दिशा बदलने में शिक्षकों की अहम भूमिका है भाजपा सरकार की जनविरोधी व अलोकतांत्रिक कार्यवाईयों का जन-जन तक विरोध पहुंचाना चाहिए तथा सरकार की कथनी व करनी का अंतर अवगत करवाना चाहिए। जिलाध्यक्ष सतीश सक्सेना ने जिलेभर से आये शिक्षकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मनीराम कुलडिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here