दक्ष प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

0
616

चूरू । ब्लाॅक सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधन में आयोंजित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का समापन किया गया। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार महर्षि ने संभागियों को प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्राप्त नवाचारों एंव पाठयक्रम को विधालय में प्रयुक्त करने हेतु निर्देशित किया। प्रशिक्षण प्रभारी व बीआरपी प्रताप सिंह नाथावत ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाईट व्याख्याता शंकुतला शर्मा, शिविर प्रभारी व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश प्रजापत एवं सज्जन सिंह सैनी आदि ने प्रशिक्षण के औचित्य व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने समस्त संभागियों को सीएएमबी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दक्ष प्रशिक्षकों एंव व्यवस्थार्थ में प्रतिनियुक्ति कार्मिक शिवकुमार शर्मा, धनराज बुन्देला, सुनील शर्मा, रतन सिंह, मुकेश खारिया, सुल्तानदान चारण, सुरेश फगेड़िया, राधेश्याम प्रजापत, जगदीश वर्मा, प्रभु सैनी, सुरजन सिंह, रामसिंह व राजेन्द्र सिंह अआदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन कृष्णकुमार ग्रोवर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here