प्रयास संस्थान बच्चों में भरेगा रंग

0
878

आयोजित होगा चित्रकला का सात दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर

चूरू। साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकारों में संलग्न स्थानीय प्रयास संस्थान आगामी दस जून से सोलह जून तक अंचल के बच्चों के रेखा तथा रंग कौशल को मजबूत करने की दिशा में सात दिवसीय चित्रकला वर्कशॉप आयोजित करेगा। प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि यह प्रयास—आरडीबी ड्राईंग वर्कशॉप पूर्णतया नि:शुल्क होगी। संस्थान सचिव कमल शर्मा ने बताया कि वर्कशॉप में पहले आओ—पहले पाओ के आधार पर पांच से पंद्रह वर्ष के चुनिंदा पच्चीस बच्चे सात दिन तक देश के जानेमाने चित्रकार रामकिशन अडिग से चित्रकला के गुर सीखेंगे।
वर्कशॉप संयोजक डॉ. कृष्णा जाखड़ ने बताया कि स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोज्य इस वर्कशॉप का ध्येय प्रतिभागी बच्चों में सृजनात्मक ऊर्जा भरते हुए कलम और कूंची के सहारे कौशल विकसित करना है। जाखड़ ने बताया कि इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चों को जहां चित्रकार अडिग नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे वहीं प्रतिभागी बच्चों को रंग, ब्रश, आर्टशीट आदि सहायक सामग्री भी कोलकाता के आरडीबी फाउण्डेशन की सदस्य शीतल दूगड़ की ओर से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। वर्कशॉप में शामिल बच्चों को समापन दिवस मैडल एवं प्रतिभागी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here