पैसे के अभाव में खिलाडी का करियर खराब नहीे होने देगें — सांसद राहुल कस्वां

0
1975

सांसद राहुल कस्वां ने जिला स्टेडियम में किया सिंथेटिक ट्रेक का शिलान्यास।

चूरू। पैरा ओलम्पिक खिलाडी देवेन्द्र झाझडिया, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कृष्णा पूनियां, तीरअंदाज स्वाति दुधवाल और पहलवान मंजू स्वामी जैसे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी देने वाले चूरू जिले में संसाधनों के अभाव में अब कोई प्रतिभा दम नहीं तोडेगी। केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत चूरू जिला खेल स्टेडियम के विकास की योजना बनायी गयी है जिसके तहत अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्लास वन सिन्थेटिक ट्रैक तैयार किया जायेगा। तकरीबन 6 करोड 30 लाख की लागत से बनने वाले इस 400 मीटर ट्रैक का आज चूरू सांसद राहुल कस्वां ने समारोहपूर्वक शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित ​विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों व खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए सांसद रा​हुल कस्वां ने खिलाडियों से वादा किया ​करते हुए कहा पैसे के अभाव में खिलाडी का करियर खराब नही होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि खेलो इंडिया के तहत सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे ला रही है, चूरू में सिन्थेटिक ट्रेक का निर्माण इस योजना की तरफ ऐतिहासिक कदम होगा। चूरू का नाम ओलम्पिक में चमके और यह जिला स्पोर्टस हब बने यही हमारा सपना है। उन्होने कहा कि यंहा मेरा काम समाप्त नही बल्कि यंहा से शुरू होता है, उन्होने जिले के खिलाडियों के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने ट्रेक की गुणवत्ता को लेकर कहा कि यह ट्रेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का होगा जिसके निर्माण कार्य का वे फीडबैक लेते रहेंगे।

जिला खेल अधिकारी ईवर सिंह लाम्बा ने बताया कि करीब साढे 6 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रेक प्रदेश का दूसरा क्लास वन का ट्रेक है। कार्यक्रम में चूरू जिले के पहले अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी रहे रणजीत सिंह, डिस्कस थ्रोअर विकास पूनियां व द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार का सम्मान किया गया। पैरा ओलम्पिक खिलाडी देवेन्द्र झाझडिया ने दुरभाष के जरिये कार्यक्रम को सम्बोधित किया। समारोह के पश्चात सांसद राहुल कस्वां ने वर्ल्ड क्लाश जिम बनवाने की भी घोषणा की।

https://www.youtube.com/watch?v=iCzM6PxHJ_8

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता बनवारीलाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र बुडानियां, फतेहचंद सोती, रणवीर कस्वां, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, स्पोर्ट्स फैसिलिटी ग्रुप के मुकुंद घीया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी के सिंघल, अंतराष्ट्रीय खिलाडी रणजीत सिंह, विकास पूनियां, इंटरनेशनल बॉक्सिंग कोच अनूप सहारण, टेबिल टेनिस सांई के रमेश पूनियां, ओलम्पिक संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा, क्रिकेट संघ के सुशील शर्मा, योगेश तिवाडी, जगराज गौड, संजय पूनियां सहित बडी संख्या में विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व खिलाडी उपस्थित थे। संचालन डॉ. मनोज शर्मा योगाचार्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here