आज पत्रकारिता अपनी चमक खो रही है- माधव शर्मा

0
1202

चूरू। जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र चूरू में भारतीय पत्रकारिता दिवस स्थानीय पत्रकार संगठनों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा , अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार जे पी जोशी , अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष विजय सारस्वत के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव शर्मा ने कहा कि आज देश में पत्रकारिता अपनी गरिमा से भटककर पतन के प्रति में जा रही है जिसे मीडिया अपनी चमक खो रहा है पत्रकार को अपनी स्वतंत्र चेतना पर छा रही धूल की परत को साफ कर लोकतंत्र के सामने आ रही चुनौती का सामना करना चाहिए। आयोजन के विशेष अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक जे पी जोशी ने कहा कि आज प्रशासन व राजनेता जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व से विमुख है जिसके कारण अनेक गंभीर समस्या पैदा हो गई है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष विजय सारस्वत ने कहा कि मीडिया को भ्रष्टाचार बेतरतीब निर्माणों पर खुलकर लिखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष देश दीपक किरोड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रेस फोटो ग्राफर जगदीश सोनी, डा मनोज योगाचार्य, राहुल शर्मा ,राकेश सेन ,रोहित चैहान ,कौशल शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, नरेश पारीक, नरेंद्र दीक्षित , कृष्ण कुमार जानु, केशरी सिंह, दुलीचंद बरोड़ सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here