डाँ.घनश्याम नाथ कच्छावा सृजन साहित्य सम्मान से सम्मानित

0
919
 सुजानगढ़ । स्थानीय साहित्यकार डा. घनश्याम नाथ कच्छावा को विगत दिवस श्रीगंगानगर की प्रतिष्ठित  संस्था सृजन सेवा संस्थान  ने सृजन साहित्य सम्मान  प्रदान कर सम्मानित  किया। डाॅ.घनश्याम नाथ को यह सम्मान  साहित्य  के क्षेत्र में उनके द्वारा प्रदत सेवा व रचनात्मक  सृजन के लिए प्रदान किया गया। इस समारोह में उन्होने कहा है कि मन का काम करने से ही संतुष्टि मिलती है और वे हमेशा वही करते हैं।
डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा संस्थान के  कार्यक्रम “लेखक से मिलिए” में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग नौकरी पाने के लिए पढ़ते हैं, जबकि ज्ञान हासिल करने के लिए पढ़ा जाए तो ज्यादा सार्थक है।
इस मौके पर डा. कच्छावा ने अपनी हिंदी और राजस्थानी की लघुकथाएं, हाइकू, कविताएं और क्षणिकाएं सुना कर बहुत वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता  शिक्षाविद् डा. जीपी माथुर व विशिष्ट  अतिथि उद्योगपति आदित्य चितलांगिया थे।
कार्यक्रम में डा. कच्छावा को शाल ओढ़ाकर, सम्मान प्रतीक व साहित्य भेंट करके सृजन साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ कवि मोहन आलोक, संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार आशु ,सचिव डॉ. संदेश त्यागी, कथक गुरू पन्नालाल कथक, शक्ति प्रकाश माथुर, अधिशासी अभियंता एस. एल. इंदलिया, सुमनेश शर्मा, किशोर सैन, मारवाडी युवा मंच के प्राधिकारियों सहित इस मौके पर बड़ी संख्या में साहित्यकार और साहित्य प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here