रेलवे अंडर पास का शिलान्यास

0
968

चूरु। आसलू स्टेशन गाव में रेलवे अण्डर ब्रिज का शिलान्यास एवं लादडिया से आसलू स्टेशन सड़क निमार्ण का शुभारंभ एवं ग्राम पंचायत लाखाऊ द्वारा निर्मित आरओ शेड का लोकार्पण खुर्रा निर्माण सड़क से भाकरो की ढाणी का लोकार्पण 800 मी शमशान भूमि की चार दीवारी का लोकार्पण पानी की टंकी सोहन जी की ढाणी का लोकार्पण, पानी की टंकी भादरराम की ढाणी का लोकार्पण, पानी की टंकी शमशान भूमि का लोकार्पण, पानी की टंकी राउप्रावि का लोकार्पण, मंदिर से चौक तक खुर्रा निर्माण आसलू स्टेशन का लोकार्पण सार्वजनिक पार्क आसलू स्टेशन, दो सैट शौचालय स्नानघर राउप्रावि व सामुदायिक विकास केन्द्र आदि का लोकार्पण पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने कर कमलो से किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुऐ पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ का ग्रामीण जनो को लाभ उठाना चाहिए। राज्य सरकार ने पंचायत के गांवो में विकास की गंगा बहा दी है। आगे भी राज्य सरकार विकास कार्यो को प्राथमिकता से कार्यान्वित करेगी जिससे आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाधुराम पूनिया ने की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा महामंत्री विक्रम कोटवाद, संरपच मंजू शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, घांघू मण्डल अध्यक्ष रघुवीर सिंह कस्वां, चन्द्राराम गुरी, जे.पी. शर्मा, करणी सिंह रायपूरिया सहित आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कल्याणसिंह राठौड़, छगनसिंह, भंवरसिंह, सत्यनाराण पूनिया, विजय सिंह तंवर, बजरंग सिंह, रामचन्द्र शास्त्री, महावीर प्रसाद दाधीच, लखेन्द्र सिंह दान्दू, रणवीर लोयल घड़सीराम नायक, बजरंगलाल प्रजापत आदि कार्यक्रम भाग लिया। व कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here