पैनल लाॅयर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह

0
558

चूरू । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में चूरू न्यायक्षेत्र के पूर्व में चयनित पैनल अधिवक्तागण के एडवांस ट्रेनिंग कार्यक्रम के आयोजन का समापन जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पुरोहित ने पैनल अधिवक्ताओं को इस प्रशिक्षण का लाभ पीड़ित पक्षकारों तक पहुंचाने एवं अपनी भूमिका एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन सकारात्मक रूप से किये जाने की प्रेरणा दी। इस दो दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स सांवरमल स्वामी द्वारा साक्ष्य अधिनियम, घरेलू हिंसा, बन्दियों के अधिकार एवं महिलाओं के यौन शोषण संबंधी विधियों पर उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार श्री संतलाल सहारण, मास्टर ट्रेनर द्वारा दिव्यांगों संबंधी विधियों एवं किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। श्री श्रवण पंवार, मास्टर ट्रेनर द्वारा मोटरवाहन दुर्घटना क्लेम, श्रम विधियों एवं बालकों के साथ यौनाचार तथा बाल-विवाह नियमों संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पूर्णकालिक सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार दड़िया ने मास्टर ट्रेनर्स एवं पैनल अधिवक्तागण को कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू से सम्पन्न करवाये जाने के लिये आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here