मेडिकल एवं फंक्शनल एसेसमेंट शिविर दिव्यांगजनों का अंग उपकरण के लिए चयन

0
770

चूरू। सर्व शिक्षा अभियान व रमसा के तत्वावधान में जिले में राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत दिव्यांग छात्रा-छात्राओं को अंग उपकरण चयन प्रक्रिया हेतु शुक्रवार को राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में जिला स्तरीय मेडिकल एवं फंक्शनल एसेसमेंट शिविर का आयोजन हुआ। सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी बजरंगलाल सैनी ने बताया कि शिविर में नेत्रा रोग, नाक-कान-गला, अस्थि रोग विशेषज्ञों एवं साईकोलोजिस्ट ने रतनगढ, सरदारशहर, सुजानगढ व बीदासर तहसील क्षेत्रा के दिव्यांग छात्रा-छात्राओं की जांच एवं निरीक्षण कर चिकित्सा प्रमाण पत्रा वितरित किये। इस अवसर पर एलिम्को, कानपुर के तकनीकी दल ने दिव्यांग छात्रा-छात्राओं का अंग उपकरण वितरण के लिए चयन किया। रोड़वेज विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश व छात्रावास अधीक्षक चन्दा ने विभागीय योजनाओं के तहत प्रमाण पत्रा एवं पास जारी किये। शिविर प्रभारी अशोक शेखावत व देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, कलावती खीचड़, भागमल सैनी, कमल नरेश, विक्रमसिंह, राकेश कुमार, मंगलाराम ने शिविर संचालन में महत्ती सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here