44 स्कूलों में ICT लैब के लिए सांसद कस्वां ने जारी की 33.33 लाख की स्वीकृति

0
1489

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने अपने सांसद कोटे से चुरू जिले के 44 आदर्श विद्यालयों हेतु इन्फॉर्मेशन, कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी लैब (ICT लैब) बनाये जाने हेतु 33.33 लाख रूपये की स्वीकृति दी | जिला शिक्षा अधिकारी ने सांसद राहुल कस्वां से मुलाकात कर बताया की राजस्थान सरकार की योजना अनुसार रमसा के तहत सभी स्कूलों में ICT लैब बनाये जाने की योजना हैं, एवं एक लैब बनाये जाने में लगभग 3.03 लाख का खर्चा आता हैं | राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अगर जनप्रतिनिधि अपने कोटे से 25 फीसदी राशी उपलब्ध करवा दे तो बाकी 75 फीसदी राशी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी | चुरू जिले के चुरू, रतनगढ़ व तारानगर तहसील के कुछ विद्यालयों हेतु स्थानीय विधायक महोदय द्वारा राशी जारी की जा चुकी हैं, लेकिन अभी भी सुजानगढ़, राजगढ़, सरदारशहर व तारानगर के कुछ आदर्श विद्यालयों हेतु राशी की आवश्यकता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सांसद राहुल कस्वां को बताई गई | जिस पर सांसदकस्वां द्वारा तुरंत अपने सांसद कोटे से जिले के बचे हुए सभी 44 विद्यालयों में ICT लैब बनाये जाने हेतु चाही गई 25 फीसदी राशी कुल 33.33 लाख रूपये जारी किये जाने हेतु अभिशंषा विभाग को भिजवा दी गई | सांसद ने कहा की युवाओं के विकास हेतु जो भी सुविधा वे उपलब्ध करवा सकते हैं इसके लिए वे सदैव तत्पर हैं |
सासंद कस्वां द्वारा जारी की गई अभिशंषा के अनुसार सरदारशहर तहसील के रंगाईसर, बैजासर, रामसीसर भेड़वालिया, गीड़गिचिया, बायला, सांवर, उडसर लोडेरा, चाडसर, कल्याणपुरा पुरोहितान, खिलेरिया, जीवणदेसर, रोलासर व रणसीसर तारानगर तहसील के रामपुरा, खरतवासिया, सात्यूं, ढ़ीन्गी व बिल्युबास रामपुरा, राजगढ़ तहसील के भीमसाना, ढाणी बड़ी, रामसरा ताल, दुमकी, ख्याली, चैनपुरा बड़ा, गुलपुरा, किशनपुरा, राघा छोटी, कान्धरान, लम्बोर बड़ी, ढाणी मौजी, राऊ टिब्बा, नीमा, गुगलवा, खैरु बड़ी, थिरपाली बड़ी व सांखण ताल तथा सुजानगढ़ तहसील के गुडावड़ी, ढाणी कालेरा, घिन्टाल बड़ी, बम्बू, बाढसर, जोगलसर, इन्यारा व उडवाला ग्रामों के आदर्श माध्यमिक विद्यालयों में उक्त ICT लैब का निर्माण किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here