स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 तैयारीयों की परिषद कर्मचारी की समीक्षा बैठक

0
834

चूरू। नगरपरिषद चूरू सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों को लेकर आयुक्त भंवर लाल सोनी की अध्यक्षता में परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठ आयेाजित कर स्वच्छ भारत अभियान को गति दिये जाने के निर्देश दिये गयें। आयुक्त सोनी ने बताया कि में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की गाईड लाईन में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य को चरणबद्ध तरिके से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आगामी 15 दिसम्बर तक चूरू शहर के हर वार्ड को ओ0डी0एफ0 घोषित किये जाने क्रम में वार्ड वाईज टीम बनाई गई है जो सुबह वार्डो में घुम-घुमकर लोगो को खुले में शौच नही जाने के लिए समझाईश कर रही है और उनसे शौचालय में ही शौच के लिए जाने की अपील की जा रही है उन्होने बताया कि शहर के हर वार्डो में स्वच्छता सम्बन्धित स्लोगन लिखाये जाने के साथ-साथ वार्ड स्तर पर भी स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उन्होने बैठक में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान अन्तर्गत भारत सरकार का स्वच्छता एप भी अपना काम रहा है जिसके अन्तर्गत लोग अधिक से अधिक अपने शहर एवं वार्ड की गन्दगी, सफाई सम्बन्धित समस्याओं के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते है। जिसकी जानकारी भी आमजन को ज्यादा से ज्यादा दी जावें। इसके साथ ही उन्होने यह भी बताया कि आर0यू0आई0डी0 विभाग द्वारा जिन वार्डो में सिवर लाईन डालने का कार्य किया जा चुका है। उन वार्डो में घरेलू सिवर कनेक्शन हेतु मैसर्स सृष्टि इन्फा्रइंजीनियरिंग प्रा0लि0 को कार्य आदेश जारी किया जा चुका है, जिन-जिन उपभोक्ताओं ने परिषद में सिवर कनेक्शन का आवेदन किया जा चुका है वो 03 महिने के अन्दर अपना निःशुल्क सिवर कनेक्शन करवा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here