प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना साॅफ्टवेयर पीएमडब्ल्यूवीवाई पर हैन्डस आॅन ट्रेनिंग सम्पन्न

0
1046

चूरू। भारत सरकार के निर्देषानुसार राज्य में प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इस हेतु चुरू जिले की 9 परियोजना एवं झुंझुनूं जिले कीे 9 परियोजनाओं के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षको एवं परियोजना के कम्प्यूटर आॅपरेटरों को प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना साॅफ्टवेयर पीएमडब्ल्यूवीवाई पर हैन्डस आॅन टेªनिंग का प्रशिक्षण स्थल गीता फाउंडेषन की कम्प्यूटर लैब हनुमानगढी में दिया गया। इस योजना का मुख्य उददेष्य गर्भवती महिलाओं मजदूरी के आंषिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन प्रदान करना है ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव से पूर्व एवं पष्चात उन्हे पर्याप्त आराम मिल सके तथा नकद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार हो। योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को तीन किश्तों में 5000 रू का भुगतान किया जावेगा। सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम केन्द्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी तथा किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करने वाली सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारीयों को छोडकर सभी महिला विषेष इस योजना हेतु पात्र होंगी। जिले के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर फार्म 1 एबीसी में आवेदन तथा समस्त दस्तावेजों की फोटो काॅपी प्रस्तुत कर इस योजना का पंजीकरण करवाया जा सकता है। आवेदक को लाभार्थी महिला औेर उसके पति के आधार कार्ड या पहचान पत्र प्रमाण ममता कार्ड बैंक या पोस्ट आॅफिस के खाते की डिटेल आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे। गर्भावस्था के पंजीकरण की तारीख के 150 दिनों में पहली किश्त 1000 रूप्ये गर्भावस्था के 6 माह के भीतर कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच पर द्वितीय किश्त 2000 रूप्ये बच्चे के जन्म पंजीकरण पष्चात समस्त आवष्यक टीके लगने पर तृतीय किश्त 2000 रूप्ये का भुगतान किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here