रोमांचक मुकाबले में केरला की टीम रही विजेता

0
505

चूरू। ढांढण में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केरला की टीम ने तीन सेट के मैच में हिमाचल प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। तीन सेट के मैच में केरला की टीम ने ३ – ० से मुकाबला जीता। ढांढण विला में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता सीकर पुलिस अधीक्षक राठौड़ विनित कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि रामावतार जाखड महासचिव भारतीय वॉलीबॉल संघ, अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्रा, प्रमोद शर्मा, सहायक निदेशक साक्षरता जयपुर, चैनसिंह आर्य संस्थापक ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान सीकर, सीताराम माहिचा एएसपी जयपुर थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण ढांढण वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष निर्मल कुमार भरतिया के सान्निध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को सोसाइटी के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी और २१००० रूपये, उपविजेता को ट्राफी और १५ हजार रूपये, तथा तृतीय स्थान पर रही टीम को ११ हजार रूपये व ट्राफी का सम्मान दिया गया। प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी का सम्मान तमिलनाडू की ललिन माथू को दिया गया। प्रतियोगिता में २३ राज्यों की २७ टीमों के ३२४ खिलाडियों के द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारी, शिक्षाविद् व भामाशाह मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here