सर्वमेघवंश इंडिया की यूथ विंग के राकेश आजाद जिलाध्यक्ष मनोनीत

0
1151

चूरू। रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय यूथ विंग सर्व मेघवंश ईण्डिया के जिलाध्यक्ष पद पर राकेश आजाद को मनोनित करने पर महासभा के पदाधिकारियों ने आजाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा ईण्डिया के संभाग प्रभारी लादूराम जोईया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दूलीचन्द बरोड़, जिलाध्यक्ष रामप्रताप कांटीवाल,संध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीमराज बरोड़ आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संभाग प्रभारी लादूराम जोईया ने कहा कि मेघवाल को एकजूट होकर टीम भावना से समाजहित में काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा वर्ग की एक टीम बनाकर एंव समाज में व्याप्त कुरूतियों का त्याग करना चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दूलीचन्द बरोड़ ने कहा कि समाज की बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा ऋण करवानी चाहिए। समाज में फैली भयानक कुरूतियों जैसे मृत्युभोज, अंधविश्वास, मादक द्रव्य, आदि का परित्याग करना चाहिए। यूथ विंग के जिलाध्यक्ष राकेश आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय यूथ विंग सर्व मेघवंश महासभा ईण्डिया के जिलाध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। तो इस पद को समाज के वरिष्ठजनों के दिशा निर्देश अनुसार सही ढंग से मेरा दायित्व निभाउंगा। शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी व समस्त तहसीलों के अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र रायल, हरिश शर्मा, अमित कानखेड़िया, जगदीश प्रसाद मेघवाल, नोपाराम मेघवंश, सुनिल मेघवाल, घनश्याम अलवरिया, सुभाष गिनड़, नरेन्द्र बालाण, अमित,संदीप, भीमचन्द कंवल, गोपेश, सांवरमल मेघवाल, गुगनराम मेघवाल, रामस्वरूप मेघवाल,ओमप्रकाश माहिच आदि ने जिलाध्यक्ष आजाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here