श्योपुरा बालाजी धाम में हुई अमृत वर्षा

0
1837

चूरू । श्योपुरा बालाजीधाम में कठातला परिवार की ओर से शरद पूर्णिमा पर आयोजित रात्रि जागरण में भजनों की अमृत वर्षा की गई। मन्दिर के पुजारी पं.हरिचरण शर्मा ने बजाये जा तु प्यारे हनुमान चुटकी, लाल लंगोटो बाबा थार हाथ में, वीर बालासा लाज बचाले आज म्हारी व राम सियाराम सियाराम जय जय राम आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में सादुलपुर के सन्त आजादगिरि, गोगासर फुलेरा के सन्त मथुरादास, तारागढ़ी गणेश मन्दिर के पुजारी परमेश्वरलाल आदि ने भजन संध्या का शुभारंभ किया। भजन संध्या में पुजा शर्मा, अनिता, हेमा, बाबुलाल सैनी, सांवरमल कत्थक, श्यामलाल उपाध्याय, रूपाराम, सुरेन्द्र मरवाड़ी, प्रहलाद जांगिड़, आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। मन्दिर के पुजारी बीबरल शर्मा, महाविर प्रसाद, प्रमोद शर्मा, संदीप पुजारी, पवन सैनी,कैलाशचन्द्र नवहाल, प्रकाशचन्द सोनी, रामलाल जाट, मुरारीलाल,सुरेश मीश्रा, दीनदयाल, चन्दूलाल सोनी, विष्णु सैन, नारायण सैन, गणेश,तेजाराम, जेठाराम, अर्जून पिलानियां आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।

आपणी पाठशाला के बच्चों को वितरित की स्कूल ड्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here