बेटियों को शिक्षा आज के युग की जरूरत – हाजी दाउद खां कुरेशी

0
1597

चूरू। आॅल इंडिया जमियतुल कुरैश — राजस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हाजी दाउद खां कुरैशी का स्थानीय श्रीपरशुराम भवन में सर्व समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। समाजसेवी रियाजल अली खान और पूर्व पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा की प्रेरणा से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हाजी दाउद खां कुरेशी ने भ्रूण हत्या रोकने का अपील करते हुए बेटियों को घर से बाहर भेजकर शिक्षा का ज्ञान देने की बात कही,साथ ही उन्होने पद की मर्यादा को निभाते हुए सर्व समाज के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होने कहा कि जरूरतमंद को ईंसाफ के लिए मैं हमेंशा तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हाजी दाउद खां कुरेशी ने 1 लाख 51 हजार रूप चूरू शहर की विभिन्न गौशालाओं के लिए दान देने की घोषणा करते हुए कहा कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने की मुहीम में वे सहयोग को सदैव तैयार है। समारोह को समाजसेवी रियाजत अली खान, ​गिरधारी लाल बांगड़वा, राकेश कस्वां और पूर्व पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में समाज सेवी रियाजत अली खान, पूर्व पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा, गिरधारी लाल बांगड़वा प्रधान रतनगढ़, जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अजय बंशिया, रतनगढ नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजकुमार बबेरवाल, रतनगढ पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र हुड्डा, ब्राह्मण महासभा चूरू के उपाध्यक्ष चन्दनमल सारस्वत रतनलाल मेघवाल, रघुनाथ खेमका, अमित सिहाग, सत्तार खान जोईया, अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी, हाजी चांद मोहम्मद छींपा, डॉ. जमील चौहान, दिलीप सिंधी, मेघवाल विकास समिति के राजेन्द्र कल्ला, टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनफूल भाटीवाल प्रजापत, रिद्धकरण गुर्जर, रामलाल जांगिड़, मुस्ताक अहमद चौहान, सद्दीक रंगरेज, अली मोहम्मद भाटी, रमजान बैंड मास्टर, पुलकित चौधरी, अब्बास चेजारा ने संयुक्त रूप से आयोजकीय भूमिका निभाई। जमील चौहान ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया जबकि मंच संचालन छात्र नेता सद्दाम हुसैन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान चिमनाराम कालेर, आरिफ पीथीसर उमाशंकर शर्मा, महेन्द्र सिहाग, रामनिवास सहारण, दुलाराम सहारण, विकास मील, हेमंत सिहाग, हाती अब्दुल सत्तार अंसारी, रमजान खान, आरिफ रिसालदार, महावीर नेहरा घांघू, रतनलाल जांगिड, राकेश कस्वां, इमरान कुरैशी, दिलीप जांगिड, मास्टर मेनुद्दीन खान, आबिद मोयल, अजीज खान दिलावरखानी, आसिफ खान, शाहरूख खान, अमिर अंसारी, शकील दुर्रानी, पवन सैनी, हाजी सलीम पावेट, शंकर जांगिड, रविन्द्र बिन्द्रा, ईश्वर सिंह चौहान, किशनाराम कस्वां, भंवरलाल मीणा, आमिर खान, गोपीराम ढुकिया, रामेश्वर भांभू, कासम खान, अहसान खान, लालचन्द रिणवां, सलामुद्दीन खान, भागीरथ पूनियां, अरविन्द भांभू, नारायण सिहाग, धन्नाराम साहू, गोपाल नेहरा, भानीराम, राम प्रताप, सांवरमल, हनुमानाराम, रामेश्वर हुड्डा, महीपाल भाम्भू,नोरतन दर्जी, इमरान जोईया, लिखमाराम नाई, लालचन्द भांभू,मूलचन्द गोदारा, हमीद खान सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थि थे।

इससे पूर्व वार्ड 19 के कुरेशियन मोहल्ले में अन्जुमन कुरेशियान दारूल उलूम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आल इण्डिया जमीयतूल कुरेश के प्रदेशाध्यक्ष हाजी दाउद खां कुरेशी का अंजुमन कुरेशियान के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ.मुमताज अली ने की। कार्यक्रम में हाजी याकुब थीम, हाजी शौकत अली, हाजी मो.शरीफ, तारूल उलूम के अध्यक्ष हाजी अब्दूल रसीद तंवर, सचिव मो.आमीन भाटी, सलीम जरमनिया, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ईमरान कुरेशी, नगर परिषद उपसभापति अनवर थीम, इसहाक भाटी, आमीन थापा, आमीन, मौलाना इमरान, मोहम्मद फारूक थीम, मोहम्मद असलम थीम, इमरान थीम व रहीस आदि ने प्रदेशाध्यक्ष कुरेशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।———–xxxxxxxxx—————

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here