सुरक्षित मातृत्व से होगा स्वस्थ समाज का निर्माण – डाॅ जान्दू

0
745
डाॅ सुनील जान्दू

चूरू । जिला नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं जिले भर में गर्भवती महिलाओं को गुणवता पूर्ण सेवाऐ प्रदान करने, सुरक्षित मातृत्व के लिए नवाचार करप्रसव पूर्व जांच को बढावा देने के लिए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुनील जान्दू का राज्य स्तर पर 02 अक्टुबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डाॅ जान्दू ने कहा कि गर्भवती महिला को चार प्रसव पूर्व गुणवता पूर्ण सेवा देकर हम सुरक्षित मातृत्व को साकार कर सकते है। उन्होंने कहां कि समय पर जांच व जटिलताओं का शीध्र निदान व प्रबन्धन सुरक्षित मातृत्व का मूल आधार है। सुरक्षित मातृत्व से स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव हो सकेगा। कार्यक्रम को नर्सिग अधीक्षक बजंरग कुमार हर्षवाल, प्रशिक्षक मोहम्मद शाहीद, विवेक थालोड ने संबोधित किया। इससे पूर्व संस्थान की दिव्या चैधरी शारदा पूनिया, सावित्री, सुनीता, दिलीप कुमार राजेन्द्र कुमार, भादरमल, मोहन सिंह ने राज्य स्तर पर डाॅ सुनील जान्दू का अभिन्नदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here