प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने ली एनएचएम गतिविधियों की जानकारी

0
772
एनएचएम

जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन सेे गुरूवार को सायं भारतीय प्रशासनिक सेवा के बैच 2016 में चयनित अधिकारियों ने स्वास्थ्य भवन में भेंट की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की टीना डाबी, अतर आमिर यूआई सफी खान, जसमीत सिंह संधु, प्रताप सिंह, डॉ.अमित यादव, डॉ.मंजू, रविन्द्र गोस्वामी एवं रोहिताश्व सिंह तोमर ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

मिशन निदेशक ने मातृ मृत्युदर, शिशु मृत्युदर एवं परिवार कल्याण सेवाओं सहित संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, कार्यक्रमों व नवाचारों के बारे में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों से क्रियान्वित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की फिल्ड में समय-समय पर मॉनीटरिंग करने एवं जिलास्तरीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा करने का आव्हा्न किया।
श्री जैन ने बताया कि नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के सरंचनात्मक ढ़ांचे, प्रबंधन प्रणाली, एनएचएम योजनाओं सहित लागू किये गये विभिन्न नवाचार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी है।

एसपीएम एनएचएम डॉ.जलज विजयवर्गीय, परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ.तरूण चौधरी, परियोजना निदेशक आरबीएसके डॉ.सुवालाल सहित संबंधित सलाहकारगणों ने भी अपने-अपने कार्यक्रमों का परिचय दिया। आगन्तुक अधिकारियों ने एनएचएम राजस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों व नवाचारों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here