‘सपा’ का साथ छोड चुके गौरव भाटिया ने थामा ‘भाजपा’ का दामन

0
690

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड चुके सपा के पूर्व प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। पेशे से वकील रह चुके भाटिया बतौर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता के रूप में अक्सर टीवी डिबेट्स में शामिल होते रहे है। उन्होने पांच फरवरी को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पद से स्तीफा दे दिया था। उन्होने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हे भाजपा में शामिल होने की प्रेरणा दी। भाटिया का कहना है कि समाजवादी पार्टी राम मनोहर लोहिया के आदर्श से दूर जा रही है, निष्ठा और इमानदारी का वहां अब कोई महत्व नही रह गया है वह अब वंशवादी राजनीति की ओर बढ गई है। हालांकि वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह पर सीधी बात करने से बचते रहे। वह यहां बीजेपी कार्यालय में पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। बाद में वह अमित शाह से भी मिले। भाजपा में गौरव भाटिया की जिम्मेदारियों को लेकर अभी पार्टी ने कोई खुलासा नही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here