‘बाहुबली’ अब छोटे पर्दे पर भी : टीवी सीरीज की प्लानिंग कर रहे है राजामौली

0
595

मुम्बई। फिल्म मेकर एसएस राजामौली अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ और रीमेक ‘बाहुबली 2’ को किताब के रूप में लाने के बाद अब इसे टीवी सीरीज के रूप में छोटे पर्दे पर लाने की योजना बना रहे है।
राजामौली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ पर आधारित एक किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘मेरी योजना अब टेलीविजन सीरीज बनाने की है, हालांकि यह डेली सोप नहीं होगा। मेरी योजना 10 से 13 एपिसोड वाला सीजनल शो बनाने की है।’

‘द राइज ऑफ शिवगामी’ के लेखक आनंद नीलकांतन हैं, जो रामायण और महाभारत जैसे भारतीय महाकाव्य के आधार पर कथा पुस्तकें लिखने के लिए जाने जाते हैं।

किसी किताब पर फिल्म बनाने के सवाल पर निर्देशक ने कहा, ‘इनका रावण का चरित्र बहुत ही अलग है। यह बहुत ही प्रेरणादायी है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं उस पर फिल्म बनाऊंगा या नहीं। किताबों के अलावा उन्होंने मुझे एक कहानी सुनाई थी जो अभी तक कागज तक ही सीमित है। बहुत पेचीदा और रोचक कहानी है. मैं इससे काफी प्रभावित हुआ था। इसलिए शायद मैं इसे बनाना चाहता हूं, पर देखते हैं क्या होता है?’ उनसे जब इसकी कहानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी इसका खुलासा नहीं कर सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here