आईसीसी के चैयरमेन बने रहेगें शशांक मनोहर

0
919

नई दिल्ली। शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था पर अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है। उन्होंने फैसले से यू टर्न लेते हुए अपने इस्तीफे को फिलहाल अप्रैल तक टाल दिया है।
मनोहर ने आईसीसी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, मैं निदेशकों की भावनाओं और मुझ पर उनके विश्वास का सम्मान करता हूं। हालांकि निजी कारणों से इस पद से हटने का मेरा फैसला बदला नहीं है। लेकिन मैं तब तक चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा जब तक अगला काम पूरा नहीं हो जाता।
मनोहर ने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करूं और उन बदलावों को पूरा करूं जो आईसीसी अपने प्रशासन में लाना चाहता है।
आपको बता दें कि शशांक मनोहर ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए 15 मार्च को निजी कारणों का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोहर ने मई 2016 में जिम्मेदारी संभाली थी। मनोहर ने आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन को ईमेल के जरिए इस्तीफा भेजा था, जिसमें अचानक उनके यह कदम उठाने के कारण को स्पष्ट नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here