भारत और अमेरिका बढ़ायेंगे रक्षा सहयोग

0
491

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका ने दक्षिण एशिया में समुद्री सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधक उपायों सहित अपने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की है और इस सहयोग को अधिक ऊँचाइयों पर ले जाने के इरादे का इज़हार किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यहां अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से कल मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच भारत अमेरिकी रक्षा सहयोग पर विस्तार से बातचीत हुई। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टर जैफ डेविस ने संवाददाताओं को बताया कि डोभाल और मैटिस ने भारत अमेरिका संबंधों के महत्व अौर अंतरराष्ट्रीय कानूनों एवं सिद्धांतों को बनाये रखने में दोनों देशों के सहयोग की भूमिका पर चर्चा की।
डेविस ने कहा कि मैटिस ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों की सराहना की। दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में रक्षा सहयोग में हुई उल्लेखनीय प्रगति को अधिक प्रगाढ़ बनाने का इरादा जताया। उन्हाेंने बताया कि मैटिस अौर डोभाल ने समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक उपाय सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के विभिन्न मामलों में सहयोग पर भी गहन विचार विमर्श किया तथा दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को अधिक प्रगाढ़ बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here